मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन चालान का मैसेज और लिंक भेजकर लोगों से ठगी की जा रही है। ऐसी ही एक घटना अहियापुर थाना के रसूलपुर सालिम निवासी सुषमा कुमारी के साथ हुई है। उन्होंने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एक लाख रुपये की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते 25 अक्टूबर को आरटीओ का एक मैसेज आया। उन्हें लगा कि ऑनलाइन चालान का मैसेज है। उन्होंने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद मोबाइल व व्हाट्सएप हैक हो गया। साइबर शातिरों ने उनके खाते से यूपीआई का उपयोग कर एक लाख रुपये स्थानांतरित कर लिये। बता दें कि इससे पहले भी ऑनलाइन चालान का मैसेज भेजकर खाते से रुपये उड़ाने का मामला सामने आ चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...