लखनऊ, मार्च 10 -- डीएम की छापेमारी के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वीडियोग्राफी के बीच वाहन चलाने का टेस्ट शुरू हो गया है। वीडियोग्राफी को साक्ष्य के रूप में परिवहन विभाग मुख्यालय भी भेजा जाएगा। प्रतिदिन आरटीओ कार्यालय में परमानेंट डीएल के लिए 30 से 40 आवेदक आते हैं। परिवहन विभाग ने 53 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इसमें लाइसेंस की सेवा भी है। लर्निंग लाइसेंस में तो आरटीओ का दखल पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वहीं परमानेंट डीएल में आवेदन ऑनलाइन करने के बाद ड्राइविंग का टेस्ट देने के लिए आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है। इस टेस्ट को देने के लिए आरटीओ कार्यालय में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का ट्रैक बना हुआ है। इस ट्रैक पर वाहन चलाना होता है। सफलता से इसको पूरा करने के बाद उनका लाइसेंस जारी होता है। ...