अलीगढ़, मई 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आरटीओ कार्यालय में चालान के नाम पर अवैध वसूली को लेकर दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है। बार के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, महासचिव दीपक बंसल ने पत्र में कहा है कि आरटीओ कार्यालय से होने वाले वाहनों के चालान, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। उनमें वाहन जब्ती की आख्या तलब करने पर आरटीओ, एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली के बाद ही आख्या संबंधित न्यायालय में भेजी जाती है। अन्यथा कई माह तक टरकाया जाता है। ऐसे में अधिवक्ताओं व वादकारियों को असुविधा हो रही है। इसकी शिकायत आरटीओ से कई बार की जा चुकी है, मगर कोई ध्यान नहीं किया गया। उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...