भभुआ, जून 29 -- युवा पेज की खबर आरटीई से 634 छात्रों ने किया आवेदन, हो रहा नामांकन निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत छात्रों को नि:शुल्क देनी है शिक्षा आवेदन करने वाले छात्रों के नामांकन के लिए विभाग करेगा विद्यालय आवंटित ग्राफिक्स 205 विद्यालयों में आरटीई के तहत होना है नामांकन 554 छात्रों के नामांकन के लिए रखा गया है लक्ष्य भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा का अधिकार के तहत जिले के निबंधित विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नि:शुल्क नामांकन करने का प्रावधान सरकार ने बनाया है। जिसके तहत जिले के 205 निजी विद्यालयों का चयन किया गया है। विभागीय पोर्टल पर आरटीई के तहत नामांकन करने के लिए 634 छात्रो ने आवेदन किया है। अब विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन किए गए छात्रों के आवासीय प्रमाण पत्र के आधार पर विद्यालय चयन कर अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन को ...