सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सांसद जगदंबिका पाल से मिलकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से यह मुद्दा शिक्षकों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है और इससे हजारों शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस संबंध में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक सांसद ने शिक्षक संघ की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इस विषय को 15 दिसंबर को संसद में प्रमुखता से उठाए...