लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रदेश के 4500 और निजी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को मुफ्त दाखिला दिया जाएगा। यह लाभ शैक्षिक सत्र 2026-27 से मिलेगा। निजी स्कूलों की संख्या अभी 63 हजार थी, यह बढ़कर 67500 हो गई है। नए स्कूलों से 45 हजार सीटें बढ़ेंगी और कुल सीटें 6.75 लाख हो जाएंगी। उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार आरटीई के तहत अधिक से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला मिले इसके लिए लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक स्कूलों में प्रवेश के विकल्प मिले इसके लिए हर जिलें में निजी स्कूलों को चिह्नित कर उन्हें आरटीई पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। सभी जिलों में निजी स्कूलों की सूची और आरटीई पोर्टल पर उपलब्ध निजी विद्याल...