अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक महासभा ने अपने संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष योगेश भारद्वाज के नेतृत्व में श्री राम धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आरटीई शुल्क प्रतिपूर्ति का समय पर करने का मुद्दा उठाया गया। आरटीई की शुल्क प्रतिपूर्ति की समस्याओं के समाधान हेतु बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन एवं शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने की कार्य योजना बनाई गई। योगेश भारद्वाज जिला अध्यक्ष ने कहा शुल्क प्रतिपूर्ति समय पर ना होना बेहद गंभीर विषय है। शुल्क प्रतिपूर्ति समय से न होने के कारण विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों की भुगतान के साथ-साथ विद्यालयों की अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पा रहे हैं। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप ने कहा कि अकेले अलीगढ़ जिले में...