महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व जिले के सांसद पंकज चौधरी के आवास पर पहुंचा। इस दौरान जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने टीईटी की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षक उस समय हुई भर्ती की सारी योग्यता रखते हुए नियुक्त हुए थे। लेकिन अब टीईटी अनिवार्य किया गया है। संगठन की मांग है ...