लखीमपुरखीरी, मई 25 -- आरटीई के तहत चयनित दुर्लभ वर्ग समूह के बच्चों का एडमिशन लेने से स्कूल कतरा रहे हैं। बीएसए के नोटिस देने के बाद भी एडमिशन नहीं लिया तो मामला डीएम तक पहुंचा। डीएम ने नौ स्कूलों को नोटिस जारी की है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि चयनित बच्चों का एडमिशन न लेने पर स्कूल की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी। नौ स्कूलों में चयनित 131 बच्चों में से 48 का एडमिशन 83 बच्चों को अभिभावक एडमिशन कराने को भटक रहे। जिन स्कूलों को नोटिस दी गई है उसमें अजमानी पब्लिक स्कूल में 16 बच्चे आवंटित किए गए मात्र चार बच्चों का एडमिशन हुआ है 12 बच्चों का एडमिशन अब तक नहीं लिया गया है। इसी तरह से लखनऊ पब्लिक स्कूल को 32 बच्चे आवंटित किए गए इसमें से छह बच्चों का एडमिशन हुआ 26 बच्चों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावक दौड़ रहे हैं। ग्री...