रुद्रपुर, मार्च 20 -- रुद्रपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश पाने के इच्छुक अभिभावकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आरटीई के तहत प्रवेश पाने के लिए अब तक मात्र 1150 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि इस योजना के तहत लगभग 2000 बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। आरटीई में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित की गई है, जिसके चलते बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) रुद्रपुर कार्यालय में बड़ी संख्या में अभिभावक आवेदन करने के लिए उमड़ रहे हैं। प्रशासन और शिक्षा विभाग भी समय पर अधिकतम आवेदन प्राप्त करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं।शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के लिए बीआरसी कार्यालय पहुंच रहे हैं। अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण आवेदन प्रक्रिया तेज हो गई है, जिससे ...