भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी और कान्वेंट स्कूलों में दाखिला के लिए दिसंबर माह में आनलाइन आवेदन शुरू होगा। पहले चरण में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को निजी कान्वेंट स्कूलों में दाखिला मिलेगा। इसे लेकर विभागीय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। आवेदनों का सत्यापन पूर्ण होने के बाद लॉटरी से बच्चों का चयन होगा। आरटीई के तहत निजी कान्वेंट विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। जिनके पढ़ने से लेकर कापी-किताब तक का खर्च शासन स्तर से वहन किया जाता है। शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए दिसंबर से ही प्रवेश को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें कुल 725 निजी एवं कान्वेंट विद्यालयों में करीब 250 से ज्यादा बच्चे प्रवेश को आवेदन करते हैं। इसके लिए अभिभावकों को विभागीय पोर्टल...