बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई में दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के प्रवेश को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन होने की संभावना है। विभाग द्वारा अन्य सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। गत वर्ष जिले में चार हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश हुए थे। इस बार शासन ने नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है इससे काफी अभिभावकों को निराशा मिल सकती है। संबंधित वार्ड में ही छात्रों के एडमिशन हो सकेंगे। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल आय वर्ग के छात्रों के प्रवेश शासन द्वारा प्राइवेट निजी स्कूलों में कराए जाते हैं। 25 फीसदी सीटें बच्चों के लिए आरक्षित की गई हैं। बच्चों की फीस शासन द्वारा स्कूलों को दी जाती है और पांच हजार रुपये किताबें एवं ड्रेस के लिए दिए जाते हैं। बीए...