गाज़ियाबाद, फरवरी 4 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के दाखिले की तीसरे चरण की प्रक्रिया के लिए अभिभावकों को जागरूक किया। उन्हें फॉर्म भरते समय सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए समस्याएं सुलझाईं। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि एक से 19 फरवरी तक आरटीई के तीसरे चरण की प्रक्रिया चलेगी। संस्था द्वारा आरटीई के माध्यम से बच्चो के फॉर्म भरने की संख्या बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा। उन्होंने बताया कि 1152 निजी स्कूलों में आरटीई की 19000 से ज्यादा सीटें हैं। दिसंबर से चल रही दाखिला प्रक्रिया के दो चरण हो चुके हैं। इनचरणों में लगभग 4800 बच्चो का चयन हुआ। अभी दो चरणों के लिए 14000 से ज्यादा सीटें मौजूद हैं। अगर फॉर्म भरते वक्त परेशानी होती है तो पांचों जोन के रिप्रेजेंटेटिव से मदद ले...