बिजनौर, मई 4 -- आरटीई में बच्चों के दाखिले कराने को लेकर यूपी में बिजनौर टॉप टेन में शामिल हो गया है। यूपी में बिजनौर 10वें स्थान पर है। बिजनौर में अब तक करीब 2468 बच्चों को दाखिले हो गए हैं। आरटीई में बच्चों के दाखिले पब्लिक स्कूलों में कराए जाते हैं। कक्षा 8 तक बच्चों की फीस शासन स्तर से बीएसए कार्यालय को भेजी जाती है और बीएसए कार्यालय से फीस पब्लिक स्कूलों में भेज दी जाती है। साथ ही किताबों के लिए 5 हजार रुपये भी अतिरिक्त शासन द्वारा बच्चों के अभिभावकों को दिया जाता है। जिले में करीब 3100 बच्चों के दाखिले पब्लिक स्कूलों में कराए जाने हैं। जिसमें से अब तक 2468 बच्चों के दाखिल पब्लिक स्कूलों में हो गए हैं। बिजनौर बच्चों के दाखिले कराने में यूपी में 10वें स्थान पर है। वर्जन... जिले में 2468 बच्चों के दाखिले आरटीई के तहत पब्लिक स्कूलों में...