हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी ब्लॉक में आठ से दस मामले सामने आए खंड शिक्षा अधिकारी ने सीईओ को दी मामले की जानकारी हल्द्वानी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत हल्द्वानी ब्लॉक में कक्षा एक में प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितताओं के मामले सामने आए हैं। कई बच्चे जो पहले से कक्षा एक या उससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके हैं, उन्हें आरटीई के तहत दोबारा कक्षा एक में प्रवेश दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। निजी स्कूलों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तारा सिंह ने मामले की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल को दी है। आरटीई के तहत पहले चरण में 4 मार्च से 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चली। 476 स्कूलों में 3,151 सीटों के लिए 5 मई को लॉटरी हुई, जिसमें 1,823 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। प्रवेश के दौरान स्कूलों की जांच में पता चला कि कुछ बच्चे ज...