गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- - बीएसए और डीआईओएस समेत खंड शिक्षा अधिकारी होंगे शामिल, सीडीओ करेंगे अध्यक्षता गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में आरटीई दाखिलों में आनाकानी करने वाले निजी स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी। इसके लिए जिला स्तरीय विवाद समाधान समिति बनाई जाएगी, जो अभिभावकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर स्कूलों पर सख्ती करेगी और चयनित बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में मदद करेगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होनी है। इसमें निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त दाखिला दिलाया जाता है, मगर निजी स्कूल दाखिलों को लेकर हमेशा आनाकानी करते हैं और अंत में बच्चे बगैर दाखिले के रह जाते हैं। शिक्षा अधिकारी भी इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर प...