गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत अधिक से अधिक बच्चों को दाखिला कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग हर ब्लॉक के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क की स्थापना की है। हर ब्लॉक के अलग नंबर और अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अभिभावक आवेदन से जुड़ी कोई भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। अभिभावकों को अगर आवेदन करने में कोई परेशानी आती है तो वह अपने क्षेत्र के हिसाब से ब्लॉक अधिकारी को कॉल कर सकते हैं। इसी के साथ आवेदन करते समय अभिभावकों को क्या-क्या दस्तावेज लगाने जरूरी हैं उनकी भी सूची जारी की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि अभिभावकों को आरटीई दाखिलों को लेकर जागरुक किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को दाखिला दिलाया जा सके। ब...