गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) ने आरटीई सत्र 2026-27 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग की खामियों को दूर करने की मांग की है। एसोसिएशन ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की और शिक्षा विभाग की खामियों से अवगत कराया। एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि गलत मैपिंग और समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण हर साल सैकड़ों बच्चे दाखिले से वंचित रह जाते हैं। बाद में विभाग नोटिस जारी करता रहता है, मगर बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाता। अगर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभाग ने वही गलतियां दोहराईं तो आलाभित वर्ग के बच्चों को स्कूलों में दाखिला लेने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जीपीए के आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि कई स्कूलों के वार्ड बदल दिए गए हैं। मै...