सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- जिले में आरटीई के तहत हुए दाखिलों का सत्यापन कराया जाएगा। शिक्षा विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कई निजी स्कूलों से इस योजना के तहत हुए दाखिलों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। गौरतलब है कि सहारनपुर में आरटीई के तहत 3100 से अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला मिला था, लेकिन दाखिले के कुछ समय बाद ही कई स्कूलों की नियमों के उल्लंघन और बच्चों को प्रवेश न देने की शिकायत मिली थी। हालांकि बाद में स्कूलों को चेतावनी दी तो उन्होंने सुधार कर लिया। अब शिक्षा विभाग सभी आवंटित बच्चों का सत्यापन करेगा। यदि जांच में किसी प्रकार की अनियमितता या फर्जीवाड़ा पाया गया, तो संबंधित स्कूलों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग का साफ कहना है कि पारदर्शिता और बच्चों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किय...