गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- गाजियाबाद। इंडियन पैरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई दाखिले नहीं करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग की है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी का कहना है कि स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते वह अपनी मनमानी करते हैं। सीमा त्यागी ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि ऐसे स्कूलों को नोटिस और चेतावनी देने के बजाए सीधे मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए आरटीई के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है। अगर प्रदेश सरकार और शिक्षाधिकारी दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाएं तो आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निर्धारित 25 प्रतिशत सीटों पर लाखों बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाया जा सकता है। साथ ही उन...