लखनऊ, जून 30 -- निजी स्कूल प्रबंधकों का आरोप है कि आरटीई के तहत चयनित अपात्र बच्चों के दाखिले के लिये जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी जबरन दबाव बना रहे हैं। स्कूलों पर कार्रवाई नोटिस जारी कर परेशान किया जा रहा है। मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संघ के अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायती की है। प्रशासन की ओर से स्कूलों पर की जाने वाली कार्रवाई पर तत्काल रोक लगायी जाए। अतुल का कहना है कि किसी अभिभावक द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आरटीई प्रवेश से जुड़ी शिकायत की जाती है। अधिकारी बिना जांच के विद्यालयों पर तुरंत इन बच्चों को प्रवेश देने का दबाव बनाने लगते हैं। जबकि विद्यालय आरटीई नियमावली 2011 के नियम 8(1) के तहत अपनी आपत्तियां पात्रता को लेकर दे चुके हैं। बीएसए कार्यालय बिना दस्तावेजों का सत्यापन कराए अ...