रांची, जुलाई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत वर्तमान सत्र में निजी स्कूलों में दाखिले की स्थिति को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूलों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि अभी तक 672 में से 493 नामांकन पूरे हुए हैं। शेष 116 आवेदनों को वापस शिक्षा एडमिन डीएसई रांची बादल राज को भेजा गया है। सभी को प्रक्रिया पूरी करने की हिदायत दी। कहा गया कि यदि कोई आवेदन रद्द किया गया तो उसके बदले वैध छात्रों की अनुशंसा की जाए। बैठक में नहीं आने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया गया। चेतावनी दी गई कि नामांकन पूरे नहीं करने वाले विद्यालयों की अनुशंसा आरटीआई की मान्यता रद्द करने के लिए की जाएगी। डीपीएस को 24 नामांकन लेने के निर्देश उपायुक्त द्वारा शिक्षा एडमिन को रेफर किए गए आवेदनों के वैध कारण नहीं होने पर डीपीए...