भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट पर बच्चों के नामांकन की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की सूची जारी कर दी है। अंतिम रूप से जिले के 450 बच्चे का चयन किया गया है। चयनित बच्चे 30 अप्रैल तक संबंधित स्कूलों में पहुंचकर नामांकन ले सकते हैं। डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि जिन स्कूलों को रेंडमाइजेशन के माध्यम से बच्चे अलॉट किए गए हैं। उन स्कूलों को शिक्षा के अधिकार के नियम के तहत बच्चों का नामांकन लेना अनिवार्य है। अगर कोई भी स्कूल इससे इनकार करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में नामांकन नहीं लेने वाले दो स्कूलों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...