अमरोहा, जून 24 -- आरटीई के तहत जिले में निर्धन परिवार के 1657 बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिया जाना था। बच्चों के चयन के लिए चार बार ई-लॉटरी निकाली गई। लक्ष्य के सापेक्ष 1255 बच्चों को ही निजी स्कूलों में प्रवेश मिल पाया है जबकि 402 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें मनमाफिक विद्यालय नहीं मिलने व अभिलेखों में कमी के चलते प्रवेश नहीं मिल पाया। अब ऐसे बच्चों को जुलाई में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक अथवा नर्सरी में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की लाटॅरी में एक फरवरी से 19 फरवरी 2025 तक आवेदन पत्र लिए गए थे। सत्यापन में पोर्टल पर प्राप्त कुल 632 आवेदन पत्रों में से 527 आवेदन पत्रों को अर्ह पाया गया शेष 105 आवेदन पत्रों में कमियों को दर्शाते हुए रिजेक्ट कर दिया गया। 19 फरवरी को कुल अर्ह 527 आवेदन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.