जमशेदपुर, मई 15 -- शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए चयनित 1303 बच्चों में से अब तक केवल 726 बच्चों का ही नामांकन हो पाया है। शेष 577 बच्चे अब भी स्कूलों में दाखिले से वंचित हैं, जिससे जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने 8 मई को सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए पांच दिनों के भीतर चयनित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। लेकिन कई स्कूलों ने इस आदेश को नजरअंदाज किया, जिससे नामांकन प्रक्रिया अब तक अधूरी रह गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब डीसी ने स्कूल प्रबंधन को तीन दिन की अंतिम मोहलत देते हुए दो टूक चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी सभी बच्चों का नामांकन नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अंतिम अवसर है, इसके बाद कोई...