जहानाबाद, जुलाई 10 -- अरवल, निज संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से चतुर्थ चरण में ऑनलाईन नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। ज्ञानदीप पोर्टल पर चतुर्थ चरण में अरवल जिला के निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह एवं कमजारे वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए निदेशक, शिक्षा विभाग द्वारा लौटरी के माध्यम से निजी विद्यालयों को बच्चों का आवंटन किया गया। छात्र/छात्राओं को ऑनलाईन नामांकन के लिए आधार कार्ड, जाति, आवासीय, आय एवं जन्म प्रमाण-पत्र के साथ ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया गया था। चतुर्थ चरण में कुल 25 बच्चों को निजी विद्यालय में नामांकन हेतु विद्यालय आवंटन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...