पलामू, नवम्बर 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने आरटीई के तहत अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों से खास अपील की है कि आवेदन के साथ अपने बच्चे का दस्तावेज व्यवस्थित कर रखें। यथा आधार कार्ड, अभिभावकों का 72000 रुपये तक आय वाला प्रमाणपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र, ग्रामीण क्षेत्र का जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल जिसमें अभिभावक का पता अंकित रहे सहित अन्य दस्तावेज को दुरुस्त कराकर व्यवस्थित तरीके से रखना जरूरी है। इससे नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात उन्हें दस्तावेजों से जुड़े किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क रूप से बच्चों का एडमिशन लेने व उन्हें शिक्षा प्रदान करने का प्रवाधान है लेकिन क...