मैनपुरी, मई 3 -- मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जवापुर निवासी संजीव कुमार पुत्र भारत सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि उसकी पुत्री गार्गी कक्षा 3 में आरटीई के तहत पं. दीनदयाल पब्लिक स्कूल आगरा रोड में पढ़ती है। पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाती है। लेकिन स्कूल संचालक उससे हर साल 3500 रुपये ले लेते हैं। रुपये न देने पर उसकी पुत्री को परेशान किया जाता है। संचालक ने 4140 रुपये की किताबें दी। अन्य बच्चों के साथ भी वसूली की जा रही है। बैंक डिटेल मांगकर बच्चों को परेशान किया जाता है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है। पीआरडी आईटीआई में छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट ¸मैनपुरी। सरकार द्वारा छात्रों के हित में चलाई जा रही बेहद महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण योजना के तहत शुक्रवार को पीआरडी आईटीआई मा...