कटिहार, फरवरी 3 -- डीईओ ने जारी किया निर्देश कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आरटीई के तहत अब छात्र-छात्राएं निजी स्कूल में नामांकन के लिए आगामी 10 फरवरी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा इसके लिए तिथि विस्तारित की गई है। सनद रहे कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मुताबिक कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के बच्चों को मुफ्त शिक्षा के तहत25 फीसदी सीट पर निजी स्कूलों को नामांकन लेना है। साथ ही उसके उपर होनेवाले खर्च शिक्षा विभाग द्वारा राशि स्कूल के खाते में उपलब्ध कराया जाता है। डीईओ ने बताया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं का सत्यापन 15 फरवरी तक किया जायेगा। जबकि सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन 17 फरवरी को होगा। वहीं चयनित छात्रों का विद्यालय में प्रवेश 18...