मुंगेर, फरवरी 13 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। आरटीई के तहत जिले में 173 निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के नामांकन को लेकर जिले के अभिभावकों ने कोई खास रूचि नहीं दिखाई है। मुंगेर जिले के 176 निजी स्कूलों में 3 निजी विद्यालय निष्क्रिय हैं, जबकि 173 निजी विद्यालयों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक में सीटों की संख्या की जानकारी साझा की है। इसके अलावा आरटीई के तहत जिले के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अब तक 711 बच्चों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि विद्यालयों की संख्या के अनुसार 1 हजार से भी अधिक गरीब बच्चों का निजी विद्यालयों में नामांकन होना है। गौरतलब है कि 15 फरवरी तक ज्ञानदीप पीर्टल पर सीटी की संख्या साझा नाहीं करने वाले स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि मुंगेर जिले में ऐसी कोई समस्या नहीं है। निजी स्कूलों...