रांची, सितम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आरटीई के तहत निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय चरण की प्रक्रिया 3 से 10 सितंबर 2025 तक चलेगी। पात्रता उन्हीं बच्चों की होगी, जिनके आवेदन प्रथम चरण में स्वीकृत हुए थे और निरस्त नहीं किए गए थे। अभिभावकों को जिले की वेबसाइट www.rteranchi.in पर लॉगिन कर नजदीकी विद्यालय का चयन करना होगा। कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया 13 सितंबर को पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...