बक्सर, जनवरी 31 -- फायदा 10 फरवरी तक अभिभावक ज्ञानदीप पोर्टल पर करेंगे रजिस्ट्रेशन 01 कक्षा में निजी स्कूल में नामांकन के लिए करना है रजिस्ट्रेशन फोटो संख्या- 22, कैप्सन- शुक्रवार को ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिट्रेशन का प्रचार-प्रसार करते डीपीओ। बक्सर, हमारे संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में नामांकन की सुविधा सरकार उपलब्ध कराती है। निजी विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से होती है। इसमें नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि में विस्तार किया गया है। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शारिक अशरफ ने दी। बताया कि ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ाई गई है। पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 15 फरवरी तक किया जाएगा। सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन ...