संभल, जून 25 -- बहजोई, संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत जिले में चार चरणों में आवेदन की प्रक्रिया की गई थी। इसमें 1481 गरीब बच्चों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया था। इसके बाद 20 मई तक 1481 के सापेक्ष 761 बच्चों को उनकी पंसद के निजी कॉन्वेंट स्कूल में दाखिला मिल गया, लेकिन 720 बच्चों को अभी भी दाखिले का इंतजार है। वहीं विभाग का दावा है कि प्रवेश से रह गए सभी बच्चों को जुलाई में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कराते हुए प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आरटीई के तहत जिले के 631 निजी स्कूलों में गरीब कक्षा प्री और प्रथम के लिए दस हजार सीटें आरक्षित हैं। दिसंबर से मार्च तक च...