बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- आरटीई के तहत गरीब बच्चों के नामांकन को 288 निजी विद्यालयों ने नहीं दी सहमति विभागीय नियम की धज्जियां उड़ा चलाये जा रहे सैकड़ों प्राइवेट स्कूल आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में 474 बच्चों ने लिया नामांकन जिले में 762 निबंधित निजी स्कूल हैं निबंधित, 288 विभागीय आदेश मानने को तैयार नहीं जिले में 1316 बच्चों ने नामांकन के लिए ज्ञानदीप पोर्टल पर कराया था निबंधन रैंडमाइजेशन से 1016 छात्रों का स्कूल किया गया था आवंटित फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 762 निबंधित निजी विद्यालय चलाये जा रहे हैं। इनमें से 288 ऐसे विद्यालय हैं, जो विभागीय आदेश की धज्जियां उड़ाकर स्कूल चलाने की खानापूर्ति कर रहे हैं। हद तो यह कि शिक्षा का अधिकार के तहत अ...