लखनऊ, जून 1 -- शहर के नामी निजी स्कूलों ने आरटीई के तहत चयनित पांच हजार से अधिक बच्चों के दाखिले नहीं दिये हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को दिया गया एक हफ्ते का समय बीत गिया है, लेकिन चयनित बच्चों के दाखिले नहीं हो पाए हैं। बहुत से अभिभावकों ने बच्चों का साल खराब होने के डर से दूसरे स्कूलों में फीस देकर दाखिला दिला दिया है। गीष्मकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद हो गए हैं। अब जुलाई में स्कूल खुलने पर ही दाखिले हो सकेंगे। शासन ने इस बार आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया दिसम्बर में ही शुरू कर दी थी। लखनऊ में आरटीई के तहत चार चरण की लॉटरी में करीब 18 हजार बच्चों का चयन हुआ था। बीएसए कार्यालय के अनुसार अब तक करीब 12600 बच्चों के दाखिले हुए हैं। निजी स्कूलों के दाखिला न देने की अभिभावकों की शिकायत पर डीएम व एडीएम ने इन स्कूलों के प्रबंधकों और...