देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए शुल्क प्रतिपूर्ति व उनके फीस का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। आरटीई (राइट टू एजुकेशन) अंतर्गत नामांकित बच्चों का विवरण मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा आनलाइन कराया जा रहा है तथा शुक्ल प्रतिपूर्ति का विवरण तैयार कराया जा रहा है। नि: शुल्क शिक्षा और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत बच्चों का प्रवेश निजी विद्यालयों में उनकी उपलब्धता के कुल सीटों के सापेक्ष 25 प्रतिशत सीट पर कराया जाता है। इसके तहत जिन बच्चों के माता- पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये कम होती है उन बच्चों का नामांकन पास के निजी विद्यालयों में कराया जाता है। जो विद्यालय एक किलोमीटर से कम के दायरे में होता है, उन विद्यालयों में आरट...