रांची, जुलाई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर बीते मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में रांची के स्कूल प्रबंधनों की बैठक हुई। इस बैठक में बिना किसी कारण शामिल नहीं होनेवाले 9 स्कूलों को झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची की ओर से बुधवार को स्पष्टीकरण मांगा गया। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह उप जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग ने इसे विभागीय आदेशों की अवहेलना मानते हुए सभी अनुपस्थित स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे 19 जुलाई तक अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं। साथ ही नामांकन का विवरण पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने स्पष्ट किया है कि बिना सूचना के बैठक...