आगरा, नवम्बर 13 -- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की छात्रा मायरा कुशवाहा को मनमाने ढंग से निष्कासित करने के मामले में दयालाबग के डीपीएस स्कूल की परेशानी बढ़ गई है। पापा संस्था की शिकायत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को बिंदुबार जांच के बाद कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। पापा संस्था ने शिकायती पत्र में बताया है कि आरटीई लॉटरी नंबर 57115 की मायरा कुशवाहा को कक्षा दो के बाद मनमाने ढंग से निष्कासन किया गया था। बच्ची को दोबारा प्रवेश न देकर स्कूल प्रशासन ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया। विद्यालय की ओर से किसी प्रकार की लिखित सूचना या आदेश नहीं दिया गया। विद्यालय में मान्यता, कक्षाओं एवं अधिसूचना संबंधी कई विसंगतियां पाई गई थीं। उन्होंने बताया बच्ची का पूरा वर्ष बर्बाद ...