अमरोहा, अगस्त 2 -- शिक्षा का अधिकार अधिनियम का गलत प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि साधन संपन्न परिवार के एक व्यक्ति ने अपने एक बच्चों को आरटीई के तहत लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी में निशुल्क प्रवेश दिलाया है जबकि उस व्यक्ति का दूसरा बच्चा पूरी फीस के साथ उसी स्कूल में पढ़ रहा है। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले में जांच कराई गई है। जांच में पक्के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने किराया नामा लगाकर आरटीई के तहत अपने एक बच्चे को निशुल्क प्रवेश दिलाया है। इस मामले में अब कार्रवाई की जा रही है। बीएसए से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार को इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...