फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अवसर देने में विफल रहने वाले हरियाणा के 1128 निजी स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने उनका पोर्टल बंद कर दिया है। फरीदाबाद के 27 सीबीएसई से संबद्ध स्कूल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर अभिभावक एकता मंच ने सवाल उठाए हैं। मंच के पदाधिकारियों ने इसे सिर्फ दिखावे की कार्रवाई बताया है और आरोप लगाया है कि स्कूलों की प्रभावशाली लॉबी के दबाव में सरकार ने केवल खानापूर्ति की है। मंच ने मांग की है कि दोषी स्कूलों की एनओसी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए और उनकी मान्यता वापस ली जाए, तभी गरीब बच्चों को न्याय मिल सकेगा। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि सरकार कार्यव...