राहुल श्रीवास्तव, जनवरी 29 -- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत स्कूलों में दाखिला लेने को लेकर द्वितीय चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सूबे में आरटीई में दाखिले के लिए लखनऊ वालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की है। प्रदेश में लखनऊ से सबसे ज्यादा 7138 आवेदन किए गए हैं। सबसे कम 179 आवेदन चित्रकूट में हुए हैं। मुरादाबादियों में भी आरटीई दाखिलों को लेकर जागरूकता है। यह आवेदन करने में प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। आरटीई के दूसरे चरण में आवेदन करने में कई जिलों के अभिभावकों ने उत्साह दिखाया है। दूसरे चरण में पूरे सूबे से 95591 आवेदन किए गए, हालांकि ये आंकड़ें पहले चरण की अपेक्षा करीब 38 हजार कम हैं। आरटीई के तहत चार चरणों में आवेदन किए जाने हैं। अब तक के चरणों के हिसाब से लखनऊ नंबर वन पर है। मुरादाबादियों में भी इस मामले में जागरूकता दिखी ह...