गढ़वा, अगस्त 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने एक-एक कर शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, सिलेबस कवरेज (जे-गुरुजी), विद्यालयों की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की उपलब्धता, मध्याह्न भोजन का संचालन, विद्यालय में पोषण वाटिका, बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, विद्यालयों के भवन निर्माण, पोशाक वितरण समेत अन्य विषयों पर एक एक कर समीक्षा की। डीसी ने जिले सभी विद्यालयों में योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आरटीई एक्ट के तहत अपंजीकृत स्कूलों को नोटिस दें। समीक्षा क...