मऊ, फरवरी 2 -- मऊ, संवाददाता। शिक्षा का अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसद कोटे में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के ऑनलाइन आवेदन में 871 फॉर्म पड़े थे। इसमें से 278 फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे। 593 फॉर्मो का बीएसए की देख-रेख में बीते शुक्रवार को दूसरी लॉटरी खोली गई थी। इसमें 454 छात्रों का चयन हुआ है। अब दूसरे चरण के लिए आवेदन एक फरवरी से शुरु है, जो 19 फरवरी तक होगा। 20 से 23 फरवरी तक आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा। वहीं चौथे चरण में एक से 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा। चयनित बच्चों को ड्रेस, किताब और बैग के लिए पांच हजार रुपये और 450 रुपए प्रति माह की दर से फीस प्रतिपूर्ति के रूप में विद्यालयों को नियमानुसार भुगतान की जाएगी। जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) आलोक सिंह ने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के...