बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- आरटीई : 25 को होना है स्कूल आवंटन पर 583 आवेदकों ने नहीं कराया सत्यापन बच्चों के अभिभावक बीआरसी में 24 तक कराएं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन आवेदन का नहीं हुआ सत्यापन, तो स्कूल आवंटन से छात्र रह जाएंगे वंचित निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन के लिए 862 ने किया है आवेदन 279 आवेदनों का ही हुआ सत्यापन, 583 आवेदन जांच के लिए लंबित फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निबंधित निजी स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण में जिले में 862 छात्र-छात्राओं ने ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। लेकिन, बुधवार तक महज 275...