गाज़ियाबाद, जुलाई 12 -- गाजियाबाद। निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के निजी स्कूलों की तारीख पे तारीख वाली कहानी लगातार जारी है। वहीं, निजी स्कूलों की हेकड़ी के आगे जिला बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई नोटिसों से आगे नहीं बढ़ पा रही है। यही वजह है कि सात महीने में भी 6306 बच्चों को दाखिला नहीं मिल सका है। केवल 3854 को प्रवेश मिला है और 2452 दाखिले से वंचित हैं। इस बार आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की दाखिला प्रक्रिया दिसंबर से ही शुरू हो गई थी, ताकि चयनित होने वाले सभी बच्चों को समय से दाखिले मिल जाएं। मगर निजी स्कूलों की मनमानी के चलते शासन का यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक चार चरणों में 6306 बच्चों का चयन हुआ। हर बार की तरह अभिभावक पिछले सात महीने से स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन...