हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी के निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र लगाने के मामले में खंड शिक्षाधिकारी हल्द्वानी तारा सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 13 जुलाई के अंक में मुफ्त शिक्षा के लिए फर्जीवाड़ा, आय के जाली प्रमाण पत्र पकड़े खबर ब्रेक की थी। इसके बाद डीएम वंदना के आदेश पर प्रशासन ने आय प्रमाण पत्रों की जांच की, जिसमें 17 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। वहीं पूर्व में बीईओ कार्यालय हल्द्वानी की जांच में खुलासा हुआ था कि अपने बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए सक्षम अभिभावकों ने जाली आय प्रमाण पत्र लगाए हैं। इस माम...