बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- आरटीई : प्रतिपूर्ति राशि दावा मामले की जांच अधूरी जिले के 167 निजी विद्यालयों की होनी है जांच अब तक मात्र 84 स्कूलों की ही जांच हुई पूरी डीएम ने 23 जिलास्तरीय अधिकारियों को सौंपी थी जांच की जिम्मेवारी अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को जांच पूर्ण कराने का दिया आदेश फोटो : स्कूल 01 : नालंदा जिले के एक विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले में 167 निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन के साथ ही स्कूलों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि से संबंधित मामले की जांच की प्रक्रिया अब भी अधूरी है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक महज 84 विद्यालयों की जांच पूरी हुई है। दिसंबर 2024 में ही शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ने डीएम को...