बिहारशरीफ, जून 4 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : आरटीई : निजी विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच शुरू जिले के 167 निजी विद्यालयों की होनी है जांच, 35 फीसदी जांच पूरी डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारियों को सौंपी है जांच करने की जिम्मेवारी निजी विद्यालय को प्रतिपूर्ति राशि की दावा के विरुद्ध चल रही है जांच फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ में एक स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले में 167 निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन की जांच होनी है। विद्यालयों द्वारा आरटीई के तहत नामांकित छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाई के साथ निशुल्क पाठ्यपुस्तक व पोशाक उपलब्ध करायी गयी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर इसकी जांच की जा ...