बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- आरटीई : निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में 38 छात्रों का हुआ स्कूल आवंटन निदेशालय से रैंडमाइजेशन से छात्रों को स्कूल किया गया आवंटित जिले में सत्र 2025-26 में अब तक 1774 छात्रों ने लिया है नामांकन फोटो : स्कूल 01 : जिला शिक्षा कार्यालय में गुरुवार को रैंडमाइजेशन से स्कूल आवंटन के वक्त मौजूद समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निदेशालय द्वारा चौथे रैंडमाइजेशन में निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन के लिए 38 कमजोर वर्ग व अलाभकारी समूह के बच्चों का निदेशालय द्वारा गुरुवार को विद्यालय का आवंटन किया गया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अब तक 1764 बच्चों ने पहली कक्षा में नामांकन लिया है। लेकिन, 215 ऐसे बच्चे नामांकन से वंचित रह गए थे। इन्हें ज्ञानदीप ...