बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : आरटीई : निजी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन को 215 बच्चों को मिला एक और मौका ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन में सुधार कराने का दिया गया अवसर शिक्षा विभाग चौथे चरण का रैंडमाइजेशन कर इन छात्रों का करेगा स्कूल आवंटन जिले में सत्र 2025-26 में 1774 छात्रों ने लिया है नामांकन निजी विद्यालयों में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की चल रही है जांच फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ में एक स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 फीसदी कमजोर वर्ग व अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन का प्रावधान है। जिले में 670 निबंधित निजी विद्यालय चलाये जा रहे हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अब तक 17...